फूलबाड़ी,9 अप्रैल (नि.सं.)। पैन-आधार लिंक कराने के लिए एक हजार रुपये लेने के विरोध में आज तृणमूल के आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन ने डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के फूलबाड़ी मोड़ पर एक सभा की है।
इस संबंध में डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के आईएनटीटीयूसी के ब्लॉ अध्यक्ष सुकांत कर ने कहा कि केंद्र सरकार अवैध रूप से पैन-आधार लिंक कराने के लिए एक हजार रुपये ले रही है। संगठनों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों और ब्लॉकों में विरोध सभाएं की जा रही हैं। इसी के मद्देनजर आज फूलबाड़ी में विरोध सभा की गई है।