पंचायत सदस्य व उनके पति पर लगा सेना जवान को जरूरतमंदों के सहायता करने से रोकने का आरोप

सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। कोरोना के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन के कारण काम काज बंद होने की वजह से लोगों में खाद्य समस्या उत्पन हो गयी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक सेना जवान में खाना बना कर लोगों तक पहुंचाने की पहल की है। लेकिन उनके इस कार्य में बाधा डालने का आरोप पंचायत सदस्य और उनके पति के खिलाफ लगे है। यह घटना हाथियाडांगा संलग्न राजगंज के बिन्नागुड़ी पंचातय के जलडुमुर गांव की है।


सीआरपीएफ जवान अखिलेश झा काम के सिलसिले में मध्यप्रदेश में रहते है। मध्यप्रदेश से अखिलेश झा ने अपनी गांव की जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि लाॅकडाउन के दौरान कई लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने गांव के कुछ युवकों को फोन कर खाने की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही अखिलेश झा ने पुलिस से इस कार्य के लिये अनुमति मांग कर 500 लोगों के खाने की व्यवस्था की। आज सुबह अखिलेश के जमीन में भोजन बनायी जा रही थी।

मिठुन राय नामक एक स्थानीय युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचातय सदस्य मामनी राय के पति शाकालु राय आया और इस कार्य को करने के लिये दूसरे जगह जाने को कहा। शाकालु राय ने कहा कि यहां खाना नहीं बनाया जायेगा। इतना ही नहीं सड़क के दोनों तरफ घेरा बना कर इस घेरे के अंदर प्रवेश पर भी रोक लगा दिया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही आमबाड़ी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की उपस्थिति में खाना बनाने का कार्य शुरू हुआ।


वहीं, तृणमूल पंचायत सदस्य मामनी राय के पति शाकालु राय ने कहा कि यहां मंदिर है। मंदिर के सामने भीड़ न हो इस लिये अन्य जगह पर जाने को कहा गया है। अगर सेना जवान मुझे भी फोन पर व्यवस्था के बारे में बताते तो इस कार्य में मैं भी सहयोग करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *