सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर: राज्य सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी में ‘उन्नयन की पाचाली’ नामक टेब्लो प्रचार यात्रा की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम के कई पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
मेयर गौतम देव ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, सबुज साथी, खाद्य साथी सहित अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि ‘उन्नयन की पाचाली’ टेब्लो सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ डाबग्राम–फुलबाड़ी और आसपास के कई क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। यह प्रचार अभियान आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा। मेयर ने यह भी कहा कि विकास कार्य करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उन विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना भी है।
