पंचायत चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार को हराने के बाद भी सीपीएम उम्मीदवार ने थामा तृणमूल का दामन

राजगंज 30 जुलाई (नि.सं.)। पंचायत चुनाव में जीतने के बाद भी सीपीएम उम्मीदवार तृणमूल में शामिल हो गई है। आज माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा 107 नंबर बूथ की सीपीएम उम्मीदवार सबेजा बेगम राजगंज के विधायक खगेश्वर राय के घर जाकर तृणमूल में शामिल हुई। बताया गया है कि इस साल हुए पंचायत चुनाव में राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत की 19 सीटों में से 11 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है।


भाजपा ने 6 और सीपीएम और निर्दलीय ने एक-एक सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, सीपीएम उम्मीदवार सबेजा बेगम ने डांगापाड़ा 107 नंबर बूथ के तृणमूल उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद वह आज तृणमूल में शामिल हो गईं। इस संबंध में सबेजा बेगम ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और विकास के लिए मैं समर्थकों के साथ तृणमूल में शामिल हुई हूं।

इस दौरान तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिला चेयरमैन तथा विधायक खगेश्वर राय, तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बंद्योपाध्याय, युवा अध्यक्ष तुषार कांति दत्त, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के विदायी सभाधिपति उत्तरा बर्मन और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *