पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को लगा झटका, तृणमूल के शिकारपुर अंचल की प्रधान रंजीता राय ने थामा भाजपा का दामन

राजगंज, 13 जून (नि.सं.)। पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ शिकारपुर अचंल की प्रधान रंजीता राय तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं।


सोमवार शाम को राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बेलाकोवा के मालिभिटा गांव में एक योगदान सभा में भाजपा के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी का हाथ पकड़कर रंजीता राय तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामा।

भाजपा में शामिल होने के बाद रंजीता राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तृणमूल पार्टी अच्छी है। लेकिन नेतृत्व पंसद नहीं है। वह 5 साल से मुश्किल से जोन अंचल संभाली है। बहुत दबाव था इसलिए आज मैंने तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा आने वाले दिनों में और कई लोग भाजपा में शामिल होंगे।


इस संबंध में भाजपा के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी ने कहा कि कोई भी अच्छा व्यक्ति तृणमूल पार्टी में नहीं रह सकता। जो ईमानदार नहीं हैं वे तृणमूल पार्टी में रहेंगे।

शिकारपुर अंचल के तृणमूल अध्यक्ष नारायण चंद्र बसाक ने कहा कि यदि अंचल अध्यक्ष पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी में शामिल हो भी जाते हैं तो भी पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। वह कई दिनों से ठीक से काम नहीं कर रही थी। वह लोगों की अच्छी सेवा नहीं दे रही थी। उन्होंने दावा किया कि रंजीता राय के पक्ष में पार्टी का कोई सदस्य नहीं है।

इस दौरान जिला भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष नकुल दास, भाजपा नेता देबाशीष दे, तपन राय, अर्जुन मंडल सहित अन्य स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *