सिलीगुड़ी, 7 जुलाई (नि.सं.)। राज्य में आगामी कल पंचायत चुनाव शुरू हो रहे है। जिसे लेकर हर जगह तैयारियां पूरी हो चुकी है। लेकिन सिलीगुड़ी जंक्शन में काफी संख्या में मतदाता फंसे गये है। दरअसल, एनबीएसटीसी के बस ड्राइवर और खलासी का कहना है कि मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कई बसों को चुनावी कार्य के लिये लिया है। जिसके चलते बस की संख्या कम हो गई है। वहीं, कल चुनाव होने के चलते यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है।
दूसरी तरफ, बसों की संख्या कम होने के चलते बस स्टैंड में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आज एनबीएसटीसी बस स्टैंड यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखी। जानकारी के अनुसार यात्रियों को कुचबिहार, अलीपुरद्वार, फालाकाटा, माथाभांगा, जलपाईगुड़ी, रायगंज सहित अन्य जगह जाने के लिए बस नहीं मिल रही।वहीं, जो बस खुल रही है। उस बस में यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। बस में पांव रखने की जगह तक नहीं बची है।
इस विषय में जब यात्रियों से बातचीत की गयी। तब उन्होंने कहा कि कल पंचायत चुनाव है और उन्हें बस नहीं मिल रही। इस स्थिति में उन्हें ये चिंता सता रही गई कि आखिर वे अपना वोट कैसे डालेंगे। एक महिला यात्री ने बताया की सुबह से वो टिकट के लिए लाइन पर खड़ी थी। दोपहर में उन्हें टिकट मिली है। आज एनबीएसटीसी बस स्टैंड पर सैकड़ों यात्री बस के इंतजार में परेशान दिखे।