सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 1 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीराम कॉलोनी के पंचनई नदी से काफी पुराना एक रॉकेट लॉन्चर मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया गया है कि आज एक बच्चे ने नदी में मछली पकड़ने के दौरान इस रॉकेट लॉन्चर को देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रधाननगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता की प्राथमिक जांच में इसे आर्मी का रॉकेट लॉन्चर बताया गया है। जिसे मोटर सैल भी कहते है। बताया गया है कि आर्मी के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से रॉकेट लॉन्चर मिलने की खबर दे दी गयी है। इसके अलावा नदी एवं आसपास के इलाकों में इस तरह के रॉकेट लॉन्चर और भी है या नहीं, इसकी जांच की गयी है। फिलहाल, रॉकेट लॉन्चर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। इसके अलावा दमकल विभाग के कर्मी मौके पर मौजूद है।

