राजगंज, 6 मई (नि.सं.)। पैंगोलिन की चमड़े और शल्क के साथ वनकर्मियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम पालदेन लेप्चा (28) और (50) दिलीप कुमार राई है। ये दोनों कालिम्पोंग के रहने वाले बताये गये है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बेलाकोवा रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में अभियान चलाकर गुरुवार शाम को उदलाबाड़ी के एक एक होटल के सामने से पैंगोलिन की चमड़े और शल्क के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 90 सेंटीमीटर पैंगोलिन की चमड़े समेत शल्क बरामद किए गए।
आरोपियों के पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे पैंगोलिन को कलिम्पोंग के एक जंगल में मारा था। इसके बाद पैंगोलिन का मांस खाया था और उसकेे चमड़े और शल्क को नेपाल में 35 लाख रुपये में बेचने की योजना थी। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत पेश किया गया।