पानीघटा, 17 जून(नि.सं.)। पानीघाटा समीप निरपानी के मगरटोल इलाके में आज सुबह लगभग 7 बजे एक जंगली हाथी घुस गया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार हाथी काफी समय तक इलाके में घूमता रहा। इस दौरान हाथी ने कुछ फसलों को भी नष्ट कर दिया। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले इसी इलाके का निवासी कमल तामंग हाथी के हमले में घायल हो गया था।
फिलहाल, वह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाजरत है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाथियों के लगातार हो रहे हमले के बावजूद वन विभाग की तरफ से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग की है।