सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में पेयजल की समस्या कोई नई बात नहीं है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वार्डों में समुचित पेयजल नहीं आ रहा है। कुछ इलाकों में नल में पानी तो आ रहा है लेकिन कुछ ही देर में चला जा रहा है।
इस पेयजल को लेकर सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच जमकर विवाद हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पीने के पानी की समस्या क्यों है? सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से पहले ही एक विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से भूटान, सिलीगुड़ी और पहाड़ में भारी बारिश के कारण फूलबाड़ी जलाशय के पानी में बालू और कचरा मिल गया है। इस वजह से जल शुद्धिकरण में समस्या आ रही है। हालांकि, सिलीगुड़ी नगर निगम समस्या के समाधान के लिए तत्पर है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि समस्या का समाधान जल्द ही कर लिया जायेगा।
सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने पीने के पानी की समस्या के बारे में आवाज उठाई है। दूसरी ओर, वाम पार्षदों ने पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर नगर कमिश्नर से संपर्क किया। हालांकि, सिलीगुड़ी नगर निगम पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिये तत्पर है। सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐसे ही जानकारी दी है।