पानी में डूबा सिलीगुड़ी शहर, निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने का मेयर ने दिया आश्वासन

सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। भारी बारिश होने से बीच-बीच में सिलीगुड़ी शहर जलमग्न हो जाता है। मंगलवार रात को भी बारिश के कारण पूरा शहर पानी में डूबा गया था। इससे शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मंगलवार शाम से हो रही बारिश के कारण कॉलेजपाड़ा, हकीमपाड़ा, विधान रोड, हैदरपाड़ा, शक्तिगढ़, मिलनपल्ली, देबाशीष कॉलोनी, रवींद्रनगर सहित कई इलाके जलमग्न हो गये थे। कई जगहों पर दुकानों में भी पानी भर गया था। नाले की पानी दुकानों में भर जाने से कई लोगों ने निकासी व्यवस्था को लेकर क्षोभ प्रकट किया। इतना ही नहीं कई लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर करते नजर आये।


इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि मंगलवार को डिप्टी मेयर, चेयरमैन सड़कों पर थे। इस साल दो दिन भारी बारिश के कारण इलाका जलमग्ल हो गया था। सड़क को बहुत नुकसान हुआ। बड़े हाई ड्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है।

वहीं, डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि भारी बारिश हुई है। सामान्य से अधिक बारिश हुई है। नगर निगम के कर्मचारी पूरी रात काम किया है। इलाके से पानी कैसे निकाला जाये वह देखा गया है। बोरो के माध्यम से भी काम किया गया है। नालों की सफाई होने से पानी तेजी से नीचे चला गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *