पानीटंकी,13 अक्टूबर (नि.सं.)। काली पूजा को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पानीटंकी के जगतबंधु यंग स्पॉटिंग क्लब ने खंभ पूजन के माध्यम से काली पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है।
बताया गया है कि इस वर्ष क्लब का पूजा मंडप दक्षिण भारत के तमिलनाडु स्थित मीनाक्षी मंदिर की तर्ज पर बनने जा रहा है। इस बार जगतबंधु यंग स्पॉटिंग क्लब की काली पूजा 29वां साल पूरा होने जा रही है।