पानीटंकी को नशामुक्त शहर बनाने के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

नक्सलबाड़ी,24 फरवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला पुलिस ने नशामुक्त पनीटंकी और दार्जिलिंग के निर्माण के लिए एक जागरूकतामूलक रैली निकाली। आज पानीटंकी पुलिस चौकी में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय निवासियों, राजनीतिक हस्तियों और विद्यिार्थियों ने नशामुक्त पानीटंकी की लक्ष्य में शपथ ली।


जिला पुलिस की ओर से सूचित किया गया है कि यदि कहीं नशीला पदार्थ बेचा जाता है या कोई नशे में पाया जाता है तो आम जनता 7811868911 पर कॉल या मैसेज कर शिकायत दर्ज करा सकती है। पानीटंकी इलाके में एक रैली का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष निंबालकर, जिलाशासक एस पन्नमबलम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण डीएसपी, नक्सलबाड़ी के सीआई, नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी के बीडीओ, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। जिलाशासक ने कहा कि सभी के सहयोग से नशामुक्त पानीटंकी और नशामुक्त दार्जिलिंग का निर्माण किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *