खोरीबाड़ी,4 अप्रैल (नि.सं.)। भारत- नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी स्थित एक एक्सपोर्ट-इंपोर्ट एजेंट कंपनी की ओर से आज जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है। कंपनी के संस्थापक मृत्युंजय राय ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर पानीटंकी, प्रसादुजोत, चरणजोत, गौरसिंह जोत और रामधनजोत के गांवों में खाद्य संकट की खबर मिली थी।
इसी को देखते हुए लगभग 500 से भी ज्यादा जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, आलू और सब्जी वितरित की गयी। वहीं, सभी गांव वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाये व घरों में रखने का सलाह दिया गया।