खोरीबाड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने पानीटंकी में अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप का नाम शफीक आलम है।आरोपी युवक बिहार का निवासी है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को पानीटंकी में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ होने की सूचना मिली थी।इसीके मद्देनजर पुलिस ने पानीटंकी में अभियान चलाया और एक युवक के पास से 125 पीस लुपिजेसिक इंजेक्शन, 125 पीस फेनारगन इंजेक्शन तथा इंजेक्शन सिरिंज बरामद किये।
इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि नशीले पदार्थाें को दूसरे राज्य में तस्करी करने की योजना थी। खोरीबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।