खोरीबाड़ी,18 जुलाई(नि.सं.)। खोरीबाड़ी के पानीटंकी में एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने पानीटंकी में इंडो-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के पास से भारतीय आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ एक बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद किया गया। व्यक्ति का नाम महंत बर्मन है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव का रहने वाला है।
एसएसबी ने व्यक्ति से पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। बताया गया है कि व्यक्ति हल्दीबाड़ी के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। गिरफ्तार व्यक्ति करीब 11 महीने से भारत में था। एसएसबी ने व्यक्ति को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
