खोरीबाड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिलाओं के नाम मीना पोद्दार (25)और मोना साहनी(28) हैं। ये दोनों खोरीबाड़ी के गौरसिंगजोत के रहने वाली हैं।
बताया गया है कि पानीटंकी चौकी और खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 300 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बरामद इंजेक्श की कीमत 15 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।