नक्सलबाड़ी, 31 जनवरी(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी लायंस क्लब और सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के तत्वावधान में और खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में कुल 56 लोगों की आंखों की जांच की गई। आंखों की जांच के अलावा लोगों को दवा और चश्मा भी दिया गया। इस दौरान नरेंद्र प्रसाद, देवप्रसाद भौमिक, अनिल साहा, कौशिक आचार्य समेत खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस संबंध में लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि प्रत्येक माह में एक बार उक्त शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में मूल रूप से वाहनों के चालकों की आंखों की जांच की जाती है। अगले माह फिर से नक्सलबाड़ी थाने में उक्त शिविर का का आयोजन किया जाएगा।