पानीटंकी,11 अप्रैल (नि.सं.)। पानीटंकी में सरकारी बस की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि यह घटना आज पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड पर घटी है। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद उसे बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद उत्तेजित जनता ने सरकारी बस में तोड़फोड़ की।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस और पानीटंकी पुलिस मौके पर पहुंची और बस को बरामद कर नक्सलबाड़ी थाने ले गई। घटना के बाद से मौका देख बस चालक फरार हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

