सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत पंजाबीपाड़ा के गुरु नानक सरानी स्थित एक आवास में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने इलाके का जायजा लेने पहुंचे।
बताया गया है कि घर में शादी समारोह चल रहा था। तभी एसी से शॉर्ट सर्किट के कारण आवास में आग लग गई। आग में घर का काफी सामान जल गया। वहीं, आगजनी की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। इसी बीच घटना की खबर मिलने के बाद मेयर इलाके में पहुंचे। उन्होंने आग से क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया और पीड़ित परिवार के साथ रहने का आश्वासन दिया।