सिलीगुड़ी,9 फरवरी (नि.सं.)। 2034 विश्व कप के मद्देनजर पंजाब के मिनर्वा फुटबॉल क्लब ने सिलीगुड़ी में एक शिविर के माध्यम से फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन करना शुरू किया है। आज संगठन की ओर से वे लोग सिलीगुड़ी के भक्तिनगर के विवादी संघ मैदान में एक ट्रायल कैंप का आयोजन किया।
इस ट्रायल कैंप के माध्यम से वर्ष 2034 के फुटबॉलरों का चयन किया गया।बताया गया है कि पंजाब के उक्त मिनर्वा फुटबॉल क्लब जिन्हें इस ट्रायल कैंप के माध्यम से अवसर मिलेगा उन सभी खिलाड़ियों का खर्चा संगठन द्वारा उठाया जायेगा। आज 65 लोगों का चयन किया गया।संगठन की ओर से बताया गया है कि लॉकडाउन के लिए चयन प्रक्रिया बंद थी। इसलिए पिछले साल की चयन प्रक्रिया इस साल से शुरू की गई है।