सिलीगुड़ी,12 नवंबर (नि.सं.)। सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने पैंट की जेब में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था।
लेकिन केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग यानी डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से तस्करी करने से पहले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।कूचबिहार जिले के शीतलकुची इलाके से उक्त व्यक्ति को पकड़ा। फिर उसे सिलीगुड़ी लाया गया और तलाशी ली गयी।
सिलीगुड़ी के डीआरआई कार्यालय में लाए जाने के बाद तापस साहा नामक व्यक्ति की पैंट की जेब से करोड़ों रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। व्यक्ति के कब्जे से बरामद सोने का अनुमानित वजन 1 किलो 746 ग्राम है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 35 लाख 48 हजार 960 रूपए है। बरामद सोना बांग्लादेश के रास्ते भारत लाया गया था।
बताया गया कि उक्त सोनों को दूसरे जगह पर तस्करी की योजना थी। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे जेल हिरासत में रखने का निर्देंश दिया।