सिलीगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। क्रीड़ा संगठक दिवंगत पानू दत्त मजूमदार की 102वीं जयंती और 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अंतर-कोचिंग कैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में अंडर-14 फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
पानु दत्त मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।इस दौरान नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के फुटबॉल सचिव सौरव भट्टाचार्य, भास्कर दत्ता मजूमदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पानु दत्त मजूमदार स्मृति सब पेयेछिर आसर और सिलीगुड़ी वेटरेन प्लेयर्स एसोसिएशन के संचालन में इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया है। फाइनल मैच 6 तारीख को होगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट गोलकीपर, मैन ऑफ द सीरीज और चैंपियन और रनर टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में संस्था की ओर से भास्कर दत्त मजूमदार ने कहा कि सिलीगुड़ी के सभी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सिलीगुड़ी में खेल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।