सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। दो दिन बाद सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव है। लेकिन इससे पहले सभी वार्डों के प्रत्याशी अंतिम चरण के चुनाव में जुटे हैं। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने आज 36 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रंजन शील शर्मा के समर्थन में रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार किया।
आज सुबह आशिघर जयकांत स्कूल से एक रैली निकाली गई। उक्त रैली की शुरुआत महिलाओं द्वारा ढोल बजाकर और शंख व उलुध्वनी देकर की गई। यह रैली वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की।