सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (समतल) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पापिया घोष ने सिलीगुड़ी निगर निगम के प्रशासक गौतम देव और दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रंजन सरकार से आज मुलाकात की है। इस दिन गौतम देव और रंजन सरकार से मुलाकात कर पापिया घोष ने आशीर्वाद लिया। जिसके बाद दोनों ने पापिया घोष को बधाई और आशीर्वाद दिया।
इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि पापिया को हर तरह से सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा की दल के पुराने नेता के नाते पापिया के साथ हमेशा वे खड़े रहेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी नहीं दी गई तो भविष्य में राजनीति में एक खालीपन पैदा हो जाएगा।
वहीं रंजन सरकार ने कहा कि पापिया मेरी छोटी बहन की तरह है। मैंने उन्हें राजनीतिक रूप से आगे लाने की कोशिश किया हूँ। मुझसे जितना हो सका है मैंने मदद किया। दल के सिद्धांत के अनुसार आगे भी काम करता रहूंगा।