सिलीगुड़ी, 18 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार पापिया घोष ने संभाल लिया है। बुधवार को दार्जिलिंग जिले के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय जाकर उन्होंने अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनन्दन किया।
इस दौरान पापिया घोष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिम्मेदारी मिलने पर वे बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि दल नेत्री ने जिस तरह मुझ पर दार्जिलिंग जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा की वे दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दल को आगे बढ़ाने का काम करेगी।