सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। आगामी 26 जनवरी को देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस अवसर को लेकर सिलीगुड़ी में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गए है। शनिवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मैदान में परेड की रिहर्सल आयोजित की गई।हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम से पहले यह पूर्वाभ्यास किया गया। शनिवार की रिहर्सल में कुल 18 दलों ने हिस्सा लिया। इनमें सशस्त्र सीमा बल का एक दल, 14 स्कूलों के छात्र-छात्राओं के दल और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तीन विशेष कंटिंजेंट शामिल थे। पुलिस के विशेष कंटिंजेंट में विनर्स कंटिंजेंट, लेडी कंटिंजेंट और मेल कंटिंजेंट शामिल रहे।
परेड की रिहर्सल का नेतृत्व एसीपी सिलीगुड़ी मोहम्मद अब्दुल हाई सरदार ने किया। इस दौरान रिजर्व इंस्पेक्टर तेनजिंग लामा और इंस्पेक्टर (हेडक्वार्टर) जियाउद्दीन अहमद भी मौजूद थे। आगामी 26 जनवरी को होने वाले मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर की जिम्मेदारी रिजर्व इंस्पेक्टर तेनजिंग लामा निभाएंगे। गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।
