प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए ऑप्टोपिक की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फूलबाड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)। प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए महानंदा बैराज इलाके में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सिलीगुड़ी की एक परिवेश प्रेमी संस्था ‘ऑप्टोपिक’ ओर से हर साल की तरह इस साल भी आज फूलबाड़ी स्थित महानंदा बैराज पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


इस शिविर में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में संस्था के अधिकारी के साथ अभिनेता शास्वत चटर्जी भी मौजूद थे। इस संबंध में शास्वत चटर्जी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए। सभी जिम्मेदारियां ऑप्टोपिक और पुलिस प्रशासन देने से नहीं होगा। पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा।

संस्था की ओर से दीपज्योति चक्रवर्ती ने कहा हर साल हम महानंदा बैराज में आने वाले प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाते हैं। इस वर्ष भी उस इलाके में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछली बार की तुलना में फूलबाड़ी महानंदा बैराज में प्रवासी पक्षियों की संख्या काफी बढ़ गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *