सिलीगुड़ी, 2 अप्रैल (नि.सं.)। सिलिगुड़ी के कई जगहों पर भाजपा के फ्लेक्स फाड़ने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को खराब करने का आरोप उठे है। यह भी आरोप हैं कि भाजपा के झंडे को नाले में फेंक दिया गया है। भाजपा का कहना है कि वे घटना की शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक से करेंगे।
दूसरी तरफ, घटना को लेकर सिलीगुड़ी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष ने क्षोभ प्रकट किया है। बताया गया है कि कल रात के अंधेरे में किसी ने 16 नंबर वार्ड में लगाये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर को मिट्टी से लेप दिया है। वहीं, आज सुबह जब शंकर घोष की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत प्रधानमंत्री की तस्वीर को पानी से साफ कर दिया।
शंकर घोष ने कहा कि वे इस घटना की तीब्र निंदा करते है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इस घटना की जांच की जाए। वे चुनाव पर्यवेक्षक को भी इसकी जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। दूसरी ओर, 21 नंबर वार्ड के कई जगहों पर भी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में लगाए गए फ्लेक्स खोल दिये गये है। बताया गया है कि वहां लगाये गये भाजपा के झंडा भी नाले में फेंक दिए गये है।