सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। प्रधानमंत्री आवास योजना में तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार कर रही है। जरूरतमंदों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को घर बनाया जा रहा है। ऐसे आरोप लगाते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के फूलबाड़ी मंडल कमिटी ने एनजेपी थाना संलग्न हरिपुर साहुडांगी इलाके के फूलबाड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है।
आज भाजपा नेता व कार्यकर्ता एक रैली के माध्यम से पंचायत कार्यालय पहुंचे। वहां धरना प्रदर्शन कर प्रधान को प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत के अलावा चार सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए घर बना रही है। तृणमूल कांग्रेस इसका फायदा उठा रही है। इसके विरोध में आज यह ज्ञापन सौंपा गया है।