प्रधानमंत्री ने बागडोगरा हवाईअड्डे के नये टर्मिनल भवन का किया वर्चुअल शिलान्यास

सिलीगुड़ी,20 अक्टूबर (नि.सं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागडोगरा हवाईअड्डे के नये टर्मिनल भवन का वर्चुअल शिलान्यास किया है।सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, मेयर गौतम देव और अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस के एक कार्यक्रम मंच से वर्चुअली बागडोगरा हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इस संबंध में सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि सांसद के रूप में शपथ लेते समय मैंने बागडोगरा हवाईअड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की योजना बनायी थी। यह सकार होने जा रहा है। बागडोगरा हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। उन्होंने कहा कि अगर नए टर्मिनल भवन का काम पूरा हो जाएगा तो हर साल करीब 1 करोड़ लोग यात्रा कर सकेंगे।

जिससे दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स समेत पश्चिम बंगाल के लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पर्यटन में भी सुधार होगा। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि अगर इस हवाईअड्डा पर नया टर्मिनल बनता है तो आम लोगों और वायुसेना को कई फायदे होंगे। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार हमें हर तरह से सहयोग करे तो हम आम जनता के हित में और अधिक काम कर सकते हैं।


मेयर गौतम देव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में आये हैं। राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के लिए जमीन दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में पार्टी के नारे लगाना वांछनीय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet girişcasibom girişcasibom giriş