प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस के बदले रूपये लेने के आरोप में युवक गिरफ्तार

राजगंज, 11 जुलाई (नि.सं.)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस के बदले रूपये लेने के आरोप में राजगंज पुलिस ने आज एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम दीपांकर दास है। वह बेलाकेवा संलग्ल मुर्गीभिटा का निवासी है। केंद्र सरकार ‘पीएम उज्जवला योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को फ्री घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है। हालांकि, दीपांकर दास पर गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर एक से डेढ़ हजार रुपये लेने का आरोप लगा है।


बताया गया है कि इलाके में दीपांकर दास भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। दीपांकर दास उज्ज्वला गैस का स्टॉक रख कर इलाके के कुछ लोगों को एक से डेढ़ हजार रुपये में बेच रहा था। इस संबंध में प्रकाश दास ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी ने कहा कि दीपांकर दास पार्टी में कोई पद पर नहीं है। ऐसे कई लोग विधानसभा वोट के समय अपने स्वार्थ के लिए आए हैं। अगर वह दोषी है तो उसे सजा दी जाये।


वहीं, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि इलाके में कई लोगों के साथ उक्त युवक भ्रष्टाचार किया है। हालांकि मुफ्त में गैस देनी की बात है, लेकिन वह इसके लिए पैसे लेता था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ उचित सजा की भी मांग की।

राजगंज पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपों के आधार पर दीपांकर दास को गिरफ्तार किया गया है। आरेपी को 14 दिन के रिमांड पर लेने का आवेदन कर आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *