सिलीगुड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस की तरफ से हाल ही में कई निर्णय लिए गए है। जिसके तहत सिलीगुड़ी के मुख्य सड़कों पर पैडल रिक्शा और ई रिक्शा की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।
इधर, निर्देशिका के बाद से ई-रिक्शा चालकों ने सिलीगुड़ी शहर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिससे माध्यमिक परीक्षार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
आज इस विषय पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने साफ तौर पर ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार से परीक्षा फिर शुरू हो रही है। इसलिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षर्थियों को कुछ भी परेशनी होती है तो ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर लॉ एंड ऑडर्र बिगड़ने नहीं दिए जायेंगे। उन्होंने कहा की अगर किसी को कोई भी प्रकार की असुविधा है तो वे पुलिस-प्रशासन, मेयर और दार्जिलिंग जिला शासक के समक्ष रखे। अगर कोई अपनी मनमानी कर के कानून तोड़ेंगे या लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने की कोशिश करेंगे तो फिर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।