सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। परीक्षाओं से संबंधित नए दिशा-निर्देशों को रद्द करने की मांग में सिलीगुड़ी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक तृणमूल छात्र परिषद धरना प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों ने कहा कि आधुनिक परीक्षा प्रणाली में तत्थप्रौद्योगिकी की जटिलता के कारण उन्हें परीक्षा देते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए वे लोग इस दिशा-निर्देशों को रद्द करने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नए दिशा-निर्देश में ऑनलाइन कैमरे के सामने से किसी अन्य एक डिवाइस से परीक्षा देने की बात कही गयी है, लेकिन कोरोना काल में कई विद्यार्थियों के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर परीक्षा देना संभव नहीं है।
इसके अलावा विभिन्न जगहों पर नेटवर्क की समस्या के कारण उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में अभ्रद्वीप मालाकार ने कहा कि इस नियम पर पुनर्विचार कर इसे वापस लिया जाये। आधुनिक परीक्षा प्रणाली की जटिलता के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। परीक्षार्थी सही तरीके से परीक्षा दे पाये, इसकी व्यवस्था की जाए।