राजगंज, 12 मार्च (नि.सं.)। प्राथमिक विद्यालय की राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजगंज के दो विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन दोनों युवा छात्रों की सफलता से परिजनों के साथ शिक्षक और इलाकावासी खुश हैं।
बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालयों एवं शिशु शिक्षा केंद्रों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नौ और 10 मार्च को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। उस प्रतियोगिता में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत भोटपाड़ा बीएफपी स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र दीपांकर राय ने भाग लिया था संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत कायेतगछ एडिशनल प्राथमिक विद्यालय के दूसरी कक्षा के छात्र राजेश उरांव को भी यही अवसर मिला। उस प्रतियोगिता में दीपांकर राय ने 75 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया था। दीपांकर के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।
दीपांकर की सफलता से परिवार, पड़ोसी और स्कूल के शिक्षक खुश हैं। वहीं, दूसरी कक्षा के छात्र राजेश उरांव ने भी आलू दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। बताया गया है कि राजेश के पिता चाय बागान श्रमिक हैं। ऐसे में राजेश की सफलता से परिवार और पड़ोसी खुश हैं। आज भाजपा के राजगंज दक्षिण मंडल के नेताओं ने राजेश को संबर्द्धना देने के साथ उसके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।