खोरीबाड़ी,3 मार्च(नि.सं.)। इस वर्ष की उच्च माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश परीक्षार्थियों को बधाई देने के लिए खोरीबाड़ी पहुंचे। जिला पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खोरीबाड़ी के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।
साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को अच्छे से परीक्षा उत्तीर्ण करने की शुभकामनाएं भी दी। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शादी समारोह के दौरान डीजे बजने पर इसकी सूचना थाने को दें, ताकि परीक्षार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।