सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (नि.सं.)। पति की बीमारी का फायदा उठाकर पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप उठे है। जिससे पिता और बेटा मुसीबत में पड़ गए है। सब कुछ गंवाने के बाद अब ये लोग बेघर हो गए है।
बताया गया है कि डाबग्राम 2 नंबर अंचल के पूर्व फकदईबाड़ी के नीचपाड़ा के निवासी दुलाल राय तीन साल से जटिल बीमारी से पीड़ित हैं। वह पेशे से वैन चालक थे। आरोप है कि तीन साल पहले उनकी पत्नी उनके इलाज के लिए जमीन और घर बेच दिया। जिसके बाद पत्नी ने कुछ रूपये पति के इलाज में खर्च किये और बाकी रूपये लेकर फरार हो गई। इसके बाद दुलाल राय का इलाज पूरी तरह से बंद हो गया। अब पिता और बेटा असहाय हो गये है। फिलहाल वे बैकंठपुर जंगल की एक जमीन पर तिरपाल डालकर दिन बिताने को मजबूर है।
ऐसे में उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई है। दुलाल राय के पिता हिरेंद्र राय ने कहा कि सभी की मदद से मैं अपने बेटे के साथ यहां हूं। बेटे के इलाज के लिए बहू ने सारी जमीन और घर बेच दिया है। अब मैं असहाय हो गया हूं। जो भी व्यक्ति इन लोगों का मदद करना चाहता है वह 83910-24181 पर संपर्क कर सकता है।