सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में बढ़ती पर्यटकों की संख्या के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी। वहीं, सफारी पार्क और इसके आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने दी।
दरअसल, मंगलवार को बंगाल सफारी पार्क के 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी.सुधाकर के साथ उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक पी.आर. प्रधान, जलदापाड़ा के सहायक अधिकारी आलोक शर्मा, पार्क के निदेशक ई. विजय कुमार और सहायक निदेशक अभिषेक चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम में पार्क के विकास में योगदान देने वाले कर्मचारियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि पार्क में पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए बंगाल सफारी पार्क की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव देना होगा। जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट यहां पर पुलिस चौकी बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। यह पहल पर्यटकों की सुरक्षा के लिए की जरूरी है।