खोरीबाड़ी,7 अप्रैल (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी प्रखंड के पानीटंकी मनसा बस्ती में एक केवल नेटवर्क के ऑपरेटर ने जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किये है।
पानीटंकी क्षेत्र के केवल ऑपरेटर विकास दास ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसको ध्यान में रह कर आज पानीटंकी मनसा बस्ती के लगभग 100 जरूरतमंद गरीब परिवारों को 4 किलो चावल ,1 किलो आलू व 1 किलो नमक दिये गये है।