सिलीगुड़ी,12 फरवरी(नि.सं.)।भूटान में ब्रिज टूटने से मौत हुई सिलीगुड़ी के असिस्टेंट इंजीनियर के परिवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने 2 लाख रुपये का चेक सौंपा है।आज शाम मंत्री गौतम देव ने दिवंगत असिस्टेंट इंजीनियर अंशु मजूमदार के परिवार से मुलाकात की।
मंत्री ने उनके आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से परिवार को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।
ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी के डाबग्राम के निवासी अंशु मजुमदार 2016 से भूटान में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।बुधवार को भूटान में एक निर्माणाधीन पुल टूटने से अंशु मजूमदार की मौत हो गई थी। गुरुवार रात को उनका पार्थिव शरीर सिलीगुड़ी में उनके घर पहुंचा। रात में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।