सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)।एक पत्रकार कोे थप्पड़ मारने के प्रतिवाद में सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब की ओर से पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया है। पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने मामला बार-बार सामने आ रहा है।
मंगलवार को मयनागुड़ी में तृणमूल विधायक अनंत देव अधिकारी ने पत्रकार सम्मेलन में एक पत्रकार को थप्पड़ मारा था। जब उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें उक्त पत्रकार की खबर पसंद नहीं आयी है। पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।बिना किसी कारण के पत्रकार को छूने की घटना वास्तव में निंदनीय है।
फिलहाल, इस घटना के प्रतिवाद में विभिन्न जगहों के पत्रकारों ने आवाज उठाई है।वहीं, सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब की ओर से सिलीगुड़ी के पत्रकारों ने गांधी मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रमोद गिरी, महासचिव अंशुमान चक्रवर्ती, सहअध्यक्ष इरफान आजम समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महासचिव अंशुमान चक्रवर्ती ने कहा कि आरोपी विधायक को जल्द से जल्द उक्त पत्रकार से माफी मांगनी होगी। अन्यथा वे लोग आने वाले दिनों में और भी विरोध प्रदर्शन करेेेंगे।