सिलीगुड़ी, 10 फरवरी (नि.सं.)। ट्रैफिक जाम की समस्या व पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिये सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में हाइड्रोलिक पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।फिलहाल, एसजेडीए की ओर से इस अत्याधुनिक पार्किंग व्यवस्था के लिये टेंडर टेंडर बुलाई गयी है।
इंजीनियरों से सर्वे भी किया गया है। यह हाइड्रोलिक पार्किंग विधान मार्केट में पुराने बस स्टैंड के पास की जाएगी,जहां चार पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे।विधान मार्केट में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग अक्सर अपनी वाहन पार्किंग को लेकर समस्या में पड़ जाते है। जिसके चलते मजबूरन वाहनों को इधर-उधर रखने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
इसीलिए इस अत्याधुनिक पार्किंग व्यवस्था को बनाने का निर्णय लिया गया है। एसजेडीए के चेयरमैन नांटू पाल ने कहा कि टेंडर बुलाई गई है।नामित एजेंसी को 80-150 वाहनों के पार्किंग हो सके ऐसी जगह बनाने को कहा जाएगा।उम्मीद है कि इस नई पार्किंग व्यवस्था को जल्द ही विकसित किया जाएगा।हालांकि, बिधान मार्केट के व्यवसासी लंबे समय से पार्किंग के लिए कंचनजंघा मेला ग्राउंड के हिस्से का उपयोग करने की मांग कर रहे थे।