अलीपुरद्वार, 16 जुलाई (नि.सं.)। पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब पर्यटक साइकिल से डुआर्स घूम सकते हैं। अलीपुरद्वार जिला प्रशासन ने आज दमनपुर से राजाभातखावा तक पर्यटकों के लिए साइकिल व्यवस्था शुरू की है।
बताया गया है कि पर्यटक महज 50 रूपये के खर्च पर बक्सा जंगल इलाका घूम सकेंगे। आज अलीपुरद्वार जिला प्रशासन द्वारा ‘डुआर्स दर्शन’ नामक एक परियोजना के माध्यम से बक्सा बाघ प्रोजेक्ट के राजाभातखावा इलाके के एक स्वनिर्भर समूह को 5 साइकिलें सौंपी गईं। अब से पर्यटक साइकिल से बक्सा बाघ प्रोजेक्ट के सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं।
आज सुबह दमनपुर इलाके से इस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला शासक स्मृति रंजन महंती और परियोजना के अतिरिक्त क्षेत्र अधिकारी प्रवीण कासवान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।