सिलीगुड़ी,19 जून (नि.सं.)। पहाड़ में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर सामने आयी है। पहाड़ में एडवेंचर टूरिज्म बंद कर दिया गया है। पहाड़ पर आने पर भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्टस का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। जी हां 15 जून से सभी तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स को बंद कर दिए गए हैं। करीब 3 महीने यानी 15 सितंबर तक यह बंद रहेगा। जीटीए पर्यटन विभाग के एडवेंचर टूरिज्म विभाग के चिफ को-ऑडिनेटर दावा शेर्पा ने ऐेसे ही जानकारी दी है।
पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग सहित पहाड़ के एडवेंचर स्पोर्ट्स पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा हैं। लेकिन अभी बारिश शुरू हो चुका है। पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। तीस्ता नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल भी तीन महीने के लिए जीटीए इलाके में एडवेंचर टूरिज्म को बंद कर दिया गया है।