प्राकृतिक आपदा के बाद एक बार फिर पटरी पर लौट रही जिंदगी, विद्यार्थियों ने स्कूल जाना किया शुरू

कालिम्पोंग,9 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम में आई आपदा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं इस भयावह मंजर के बाद फिर से विद्यार्थी स्कूल जा रहे हैं। 4 अक्टूबर की रात को सिक्किम की तीस्ता नदी में आई भयानक बाढ़ से कालिम्पोंग के तीस्ता बाजार, मल्ली इलाके में भारी नुकसान हुआ है।


तीस्ता के पानी से कई घर बह गए। उस डर पर काबू पाते हुए स्थानीय विद्यार्थियों ने आज से स्कूल जाना शुरू कर दिया। कई विद्यार्थी कालिम्पोंग के विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से संचार व्यवस्था बाधित हो गई है। वहीं, कई लोग डरे हुए हैं। ऐसे में माता-पिता चिंतित थे कि अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजें। लेकिन जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनित थापा की पहल पर आज कालिम्पोंग में विद्यार्थियों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया। आज कई वाहनों की व्यवस्था कर विद्यार्थियों को स्कूल भेजा गया।

अनित थापा ने कहा कि जब तक सब कुछ सामान्य नहीं हो जाता तब तक हर तरह की मदद की जाएगी। वहीं, अनित थापा घटना के बाद से प्रभावित इलाकों में हैं। वह प्रभावित परिवारों से बात करने के अलावा राहत शिविरों का भी दौरा कर रहे है। निवासियों के लिए राहत सामग्री के अलावा घर बनाने का काम भी शुरू हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *