सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)। वनदुर्गा पूजा 26 दिसंबर को होगी। हालांकि,पूजा दिन में नहीं बल्कि रात में की जाए। इसे लेकर आज वनदुर्गा पूजा कमिटी की ओर से बैकंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज ऑफिसर को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
बताया गया है कि वनदुर्गा की पूजा लंबे समय से रीति-रिवाज के अनुसार होती आ रही है। हालांकि पहले पूजा रात में होती थी, लेकिन कोविड काल में प्रतिबंध के कारण पूजा रात के बजाय दिन में शुरू हुई। इस साल भी यही निर्देशिका जारी किए गए हैं।
आयोजक चाहते है कि परंपरा का पालन करते हुए पहले की तरह रात में पूजा की जाए। इस लिए आयोजकों ने बैकंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। हालांकि इस संबंध में उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। आयोजकों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को सामने रखते हुए रात में पूजा का आयोजन किया जाए। यदि आवश्यक हो तो मेला बंद कर दिया जाए।