प्रसेनजीत राय के नेतृत्व में तोड़-फोड़ व हमले की घटना अनैतिक : अरूप रतन घोष

सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)।एनजेपी ड्राई पोर्ट में आईएनटीटीयूसी नेता प्रसेनजीत राय के नेतृत्व में तोड़-फोड़ व हमला करने का आरोप सामने आया है। वहीं, गुरुवार को हुई इस घटना के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की छवि बिगड़ती नजर आ रही है।


आज आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अरूप रतन घोष ने यह बात कही। अरुप रतन घोष ने टिप्पणी की है कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यह घटना अनैतिक है। गुरूवार को श्रमिकों की नियुक्ति को लेकर ड्राई पोर्ट में हमला किया गया था। साथ ही वहां शुल्क कार्यालय में तोड़-फोड़ भी की गयी थी। इस दौरान करोड़ों रुपये के मशीनों को भी तोड़ दिया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरकन्या में थी।

वहीं, घटना के बाद से पार्टी के कई नेताओं ने प्रसेनजीत राय की भूमिका पर क्षोभ प्रकट किया है। दूसरी तरफ, आज प्रसेनजीत राय के समर्थकों द्वारा दादागिरी दिखाते हुए एनजेपी परिसर को जबरन बंद करवाने को लेकर विवाद हुआ। वहीं, आज दोपहर ही अरूप रतन घोष एनजेपी स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद उन्होंन सभी दुकानों को खोलने को कहा।


उन्होंने सब कुछ सामान्य रखने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री एवं डाबग्राम फूलबाड़ी के विधायक गौतम देव कोलकाता गए हैं।मंत्री गौतम देव कल पूरे घटना को लेकर पार्टी के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद पार्टी के हित फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *