सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं.)। भाजपा जिला कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने राज्य सरकार के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने कहा कि साजिस के तहत उत्तर कन्या अभियान के दौरान उलेन राय की हत्या की गयी है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई कानून नहीं है, लेकिन भाजपा इसे स्थापित करेगी।वे लोग भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सजा देने की व्यवस्था करेंगे।
इसके अलावा, उन्होंने पहाड़ को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने बिमल गुरुंग और उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन आज वे लोग कैसे खुलेआम घूम रहे है।अब उन्हें सरकारी मदद कैसे मिल रही है?उन्होंने आगे कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आ रही है और वे लोग पहाड़ के सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।