सिलीगुड़ी,5 फरवरी (नि.सं.)। पुलिस ने प्रसेनजीत के करीबी दोस्त सुशांत दास उर्फ बाबू को हिरासत में लिया है। आज सुबह सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन परिसर से बाबू को हिरासत में लिया है।इसके बाद उसे एनजेपी थाने में लाया गया है।
शाम को बाबू को भक्तिनगर थाने में ले जाया गया। बाबू के अलावा एनजेपी पुलिस ने हरिविशु शर्मा और राम महतो नामक दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। एनजेपी पुलिस ने कल एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़-फोड़ की घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया था। आज बाबू को एनजेपी स्टेशन पर विभिन्न दुकानों और वाहनों को बंद करवाते हुए देखा गया।इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। बाबू कल की तोड़-फोड़ व हमले में शामिल था या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है।