बागराकोट,14 जनवरी (नि.सं.)। जिला प्रशासन ने डुआर्स के बागराकोट में वायरल लूप-पूल पर तस्वीरें और वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कालिम्पोंग के जिला शासक ने लूप ब्रिज को लेकर सोमवार को यह आदेश जारी किया है। निर्देशों के अनुसार इस पुल से 500 मीटर पहले से अगले 500 मीटर तक किसी भी वाहन को सड़क पर नहीं रोका जा सकता है। इतना ही नहीं वाहन रोककर तस्वीरें या सेल्फी भी नहीं ले सकते है।
विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रशासन यात्री सुरक्षा के मद्देनजर कई प्रतिबंध लगाए है। बताया गया है कि नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड ने निर्माणाधीन लूप पूल के शेष कार्य को सुचारू रूप से चलाने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए कलिम्पोंग जिला प्रशासन से अपील की थी। उसके आधार पर कई फैसले लिए गए हैं। गौरतलब है कि डुआर्स के इस पुल ने चालू होने से पहले ही लोगों का ध्यान खींचा था। पिछले कुछ दिनों में जिस तेजी से लोग वहां पहुंचे हैं वह अकल्पनीय है। खासकर पुल पर सेल्फी लेने या रील बनाने की होड़ मची रही। जिस पर प्रशासन का ध्यान गया है। वहां कुछ दिन पहले भी दुर्घटना घटी थी।
आखिरकार जिला प्रशासन ने पुल को लेकर सोमवार को नया आदेश जारी कर दिया। विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि यह पुल अब पुलिस की निगरानी में रहेगा। पुल से 500 मीटर पहले और पीछे तक के इलाके में नियमों का पालन करना होगा। केवल इस पुल से आवागमन पर कोई आपत्ति नहीं है।